पीएमश्री स्कूल में समर कैंप का आयोजन प्रदेश पीएमश्री नोडल ने की सराहना

डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला ढूंढेरा में राज्य शासन समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार दिनांक 12 मई से 21 मई 2025 तक 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन विद्या विशेषज्ञों के द्वारा प्रतिदिवस नृत्य नाटक, वाद्य यंत्रों के साथ संगीत, जुंबा डांस, कबाड़ से जुगाड़, कलात्मक एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कराया गया। पीएमश्री स्कूल में प्रति दिवस भोजन व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई समर कैंप सुबह 7:00 से 10:00 तक कराया गया। वहीं कार्यक्रम का समापन 21 मई को किया गया। कार्यक्रम में राज्य पीएमश्री नोडल श्री आशीष गौतम ने पीएमश्री स्कूल ढूंढेंरा की क्रियाकलापों को बच्चों में कला सीखने की ललक को खूब सराहा। जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे, बीईओ, बीआरसी समन्वयक एमसी, अध्यक्ष, प्रधान पाठक भीकम दास साहू एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!