कर्ज से परेशान युवक, फाइनेंस कलेक्शन की रुपयों से बिगड़ी नियत, लूट की कूटरचना को पुलिस ने किया नाकाम,

आरोपी- मयूर कुमार अडमें पिता राधे लाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी कंडरा पारा, डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव मामले का रचना रचा, इसाफ स्माल फायनेंस बैक में कलेक्शन का काम करता था, कलेक्शन करने के लिए डोगरगढ़ से सालेकसा महाराष्ट्र गया था, रास्ते में डोगरगढ वापस जाते समय चेंदरी माता मंदिर के पास अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा मारपीट कर लूट-पाट की गई है। लूट-पाट में एक मोटर सायकल होर्नेट क्र सीजी 08 बी०डी० 1119 किमती करीबन 1,35,000 रूपये, ब्राउन कलर के लेदर बैग में रखे नगदी 2,00,000 रूपये व हेलमेट तथा दो नग मोबाईल फोन VIVO V29, one plus 12 R का पुरानी इस्तेमाली करीबन 10,000 रूपये चांदी का ब्रेसलेट सोने का बाली करीबन 5000 रूपये जुमला 3,50,000 रूपये लूटकर ले जाना बताया ।

जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आसपास लगे CCTV कैमरा एवं तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से सरगरमी से पतासाजी की गई, पतासाजी करने पर पता चला कि इस प्रकार की घटना घटित ही नही हुई है। प्रार्थी द्वारा कर्ज का पैसा चुकाना है करके खुद अकेले योजना बनाकर थाना बोरतलाव में झूठा रिपोर्ट लिखवाया था तथा इसाफ स्माल फायनेंस बैक डोगरगढ की कलेक्शन का पुरा पैसा 2,00,000 रूपये अपने घर के बाहर बराम्दा के पास तेल का खाली टीना के पास काला कलर के रूमाल में बांधकर छिपा दिया था तथा अपने मो० सा० होण्डा होर्नेट क्र सीजी 08 बी0डी0 1119, बैग, हेल्मेट, कान की सोने की बाली, चांदी का ब्रेसलेट, 02 नग मोबाईल फोन को रेल्वे फ्लाई ओवर के नीचे छुपा दिया था । बाद गहन पूछताछ करने पर 2,00,000 रूपये अपने घर से बरामद करवाया, एवं बैग, हेल्मेट, कान की सोने की बाली, चांदी का ब्रेसलेट, 02 नग मोबाईल फोन रेल्वे फ्लाई ओवर के नीचे से बरामद करवाया ।

उक्त कार्यवाही मे, सउनि अनिल गहिने, प्र०आर० रोहित पडोती, प्र०आर० केवल राम, आर0 नितिन यादव, आर0 धनेशूराम, आर0 जयकर राठिया, आर0 मुकेश ठाकुर, आर० चैतन्य साहू, की सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!