डोंगरगढ़ – कबीर पंथ के 16 वें वंश के प्रतापाचार्य परम पूज्य पंथश्री हुजूर उदितमुनिनाम साहेब प्रवर्तक केडीबी मिशन कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा का ऐतिहासिक आगमन धर्मनगरी डोंगरगढ़ की पावन धरा में होने जा रहा है । यह एक ऐसा अवसर होगा जहां धर्म नगरी डोंगरगढ़ की पावन धरती पर पंथश्री हुजूर उदितमुनिनाम साहेब का प्रथम आगमन होगा। जिसमें कबीर पंथ के हजारों अनुयायी इस अवसर का लाभ लेने प्रदेश भर के कोने-कोने से यहां पहुंचेंगे।

उक्त कार्यक्रम में संतगण, महंतगण, केडीबी मिशन के प्रदेश के पदाधिकारी, कार्यकारिणी प्रतिनिधि, जिला प्रतिनिधि एवं तहसील प्रतिनिधि सहित आमीन माता महिला मंडल की आमीन माताएं कार्यक्रम में सम्मिलित होगी । 
इस भव्य कार्यक्रम आयोजन स्थल का निरीक्षण करने केडीवी मिशन के प्रदेश प्रतिनिधि दिनांक 6 दिसंबर 2025 को आएंगे एवं कबीर कुटी छीरपानी डोंगरगढ़ में बैठक आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम के संबंध में प्रदेश जिला एवं तहसील के प्रतिनिधियों को पूरी जानकारी एवं व्यवस्था में कहीं किसी प्रकार की चूक ना हो। जिसके लिए संपूर्ण जानकारी पंथश्री के आगमन, शोभायात्रा, आशीर्वचन स्थल की व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेकर प्रत्येक स्थान में केडीबी मिशन के प्रतिनिधि समुचित स्थान में दूर दराज से आए हुए संत अनुयायियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो जिसके लिए केडीबी मिशन के प्रतिनिधि प्रत्येक स्थान पर स्थापित किए जाएंगे।
