डोंगरगढ़ में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता

आज  10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज नेहरू स्टेडियम, शपथ” के साथ ध्यान, प्राणायाम एवं मनः विश्रांतिकर अभ्यास सत्र का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आयुष विभाग के स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर डोंगरगढ़ एवं शासकीय होम्योपैथी औषधालय डोंगरगढ़ द्वारा, शासकीय नेहरू महाविद्यालय के योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की रजत जयंती के उपलक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक संतुलन को समर्पित यह विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली — जिसमे मैं शपथ लेता हूँ कि मैं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझूंगा और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करूंगा। मैं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों का समर्थन करूंगा और उन्हें सम्मान दूंगा। मैं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करूंगा और इसके प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहूंगा कार्यक्रम में आयुष विभाग की आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. शोबी खान, डॉ अलोक कलचुरी होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी.डॉ ई. व्ही. रेवती, प्राचार्य, नेहरू महाविद्यालय, योग शिक्षिका मंजू धनकर,आयुष विभाग के कर्मचारी पोषण वर्मा,गायत्री मिश्रा, सुमरो मांडवी, डालेश ठाकुर,मॉर्निंग वॉक ग्रुप के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,गोपाल महोबिया , गोपाल दम्मानी, मनोज दम्मानी, विनय बंसल, नितिन पचेरीवाला,संदीप पचेरीवाला,मधु अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल,अमृत टांक,अब्दुल नजीर,दीपक अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, आनंद अग्रवाल, राव सर, सिद्धार्थ नागदेवे सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं,योद्धा फिजिकल अकादमी, डोंगरगढ़ फिजिकल अकादमी, मॉर्निंग वॉक ग्रुप, एन.सी.सी इकाई के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

विशेष रूप से रमन डोंगरे अध्यक्ष नगर पालिका  परिषद डोंगरगढ़,गुलशन सिंहा सर एनसीसी अधिकारी, की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। उन्होंने युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं योग, ध्यान तथा प्राणायाम को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. आलोक कलचुरी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया  गया तथा मानसिक स्वास्थ्य और योग के क्षेत्र में आयुष विभाग के निरंतर प्रयासों की सराहना की गई।
इस अवसर पर डोंगरगढ़ के नागरिकों ने संकल्प लिया कि वे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ अलोक कलचुरी की महती भूमिका रही lउक्ताशय की जानकारी भुनेश्वर वैष्णव, कोषाध्यक्ष मॉर्निंग वॉक समिति द्वारा दी गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!