प्रेस क्लब डोंगरगढ़ का सदस्यता अभियान

प्रेस क्लब डोंगरगढ़ ने अपने संगठन को मजबूत और व्यापक बनाने के उद्देश्य से नए सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत करने जा रही है। स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकार अब निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रेसक्लब डोंगरगढ़ के सचिव अभिलाष देवांगन ने बताया कि सदस्यता के लिए आवेदन 1 दिसम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 तक लिया जाएगा जो कि प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्य निर्मल महोबिया, नैमिष अग्रवाल एवं सचिव अभिलाष देवांगन के पास उपलब्ध होगा। सदस्यता हेतु आधार कार्ड एवं मीडिया संस्थान द्वारा जारी आईडी कार्ड एवम पीआरओ लेटर जमा करना होगा , ताकि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुगम रहे। प्रेस क्लब डोंगरगढ़ ने कहा कि नए सदस्यों के जुड़ने से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और पत्रकारों के हितों की रक्षा तथा क्षेत्र की समस्याओं को सशक्त रूप से उठाने में मदद मिलेगी। संगठन ने सभी पत्रकारों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता लेकर प्रेस क्लब डोंगरगढ़ को मजबूत बनाने में योगदान दें।
