मारवाड़ी धर्मशाला समिति डोंगरगढ़ के चुनाव अगस्त 2025 में

मारवाड़ी धर्मशाला समिति डोंगरगढ़ के चुनाव जल्द सम्पन्न होंगें

अग्रवाल सभा डोंगरगढ़ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी की मारवाड़ी धर्मशाला के चुनाव सम्भवतः अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में या सितंबर माह के प्रारम्भिक सप्ताह में निपटा लिये जायेंगें, मारवाड़ी धर्मशाला में तीन श्रेणीयों में 11सदस्यों का चुनाव होना हैं, संरक्षण श्रेणी में 5,आजीवन श्रेणी में 3एवं साधारण श्रेणी में 3 सदस्यों का चुनाव होना हैं जिसमें अग्रवाल, ओसवाल, एवं माहेश्वरी समाज के स्थानीय मतदाता भाग ले सकेंगें, वर्तमान में मारवाड़ी धर्मशाला के अध्यक्ष किशन अग्रवाल हैं उन्होंनें चुनाव कराने की जिम्मेदारी तीनों समाज के अध्यक्ष की उपस्थिति में लिखित रूप से दी हैं जिसका निर्वहन करते हुये यह चुनाव अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में करा लिये जायेंगेंl
चुनाव सम्पन्न कराने हेतू एक समिति का गठन किया गया हैं जिसमें प्रमुख रूप से श्री सिद्धगोपाल जी नरेड़ी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,श्री किशन अग्रवाल, श्री महेन्द्र अग्रवाल, श्री संजय नरेड़ी, सुनील तापड़िया अध्यक्ष माहेश्वरीसमाज, श्री मनोज भंडारी अध्यक्ष ओसवाल समाज, श्री मनीष दरगढ़ , श्री प्रणय अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों के मार्गदर्शन में चुनाव सम्पन्न होगा
उक्ताशय की जानकारी अग्रवाल सभा के मंत्री महेंद्र अग्रवाल ने दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!