श्री सदगुरु कबीर संत समागम समारोह, जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़
श्री सदगुरु कबीर-धनीधर्मदास-वंशावली दामाखेड़ा के 16वें वंश प्रतापाचार्य परम पूज्य पंथश्री हुजुर उदितमुनिनाम साहेब कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा का प्रथम आगमन धर्मनगरी डोंगरगढ़ में दिनांक 10 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है । पंथश्री का कार्यक्रम मेला ग्राउंड स्थल डोंगरगढ़ में आशीर्वचन, भेंटबंदगी, सत्संग के रूप में होना है। जिसमें राजनांदगांव जिला सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से हजारों की संख्या में कबीर पंथी अनुयायी आएंगे।
उक्त कार्यक्रम को लेकर केडीवी मिशन के जिला प्रतिनिधि आज डोंगरगढ़ मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें अलग-अलग विभाग के प्रभारी बनाकर उन्हें उनके कार्यभार सौंपा गया।
पंतश्री हुजूर उदितमुनिनाम साहेब का आगमन 10 दिसंबर दिन बुधवार को दोपहर 12:00 बजे आगमन होगा। शोभा यात्रा के लिए रूट मैप तैयार किया गया। शोभायात्रा हाईस्कूल से गोल बाजार, बुधवारी पारा, रेलवे चौक, जयस्तंभ चौक, अंडरब्रिज होकर मेलाग्राउंड कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जहां पंथश्री नवोदित वंशाचार्य हुजूर उदितमुनिनाम साहेब का भेंट बंदगी, आशीर्वचन होगा।
केडीवी मिशन कबीरपंथी समाज जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि के रूप में श्री नंद किशोर साहू जी, श्री उत्तम साहू जी, श्री चुमन दास साहू जी, श्री लीलदास महंत जी, श्री गोपाल मानिकपुरी जी, श्री योधन साहू जी, श्री महेश्वर साहू जी, श्री नेमचंद साहू जी, श्री भीखम साहू जी, श्री कोमल साहू जी, श्री रामजी तराने जी, श्री कामेश साहू जी, श्री घनश्याम साहू जी, श्री पुरुषोत्तम मानिकपुरी जी, दुर्गा साहू, श्री राजू मानिकपुरी जी, श्री पुहुक साहू जी, श्री बुधराम साहू जी, श्री लोचन मानिकपुरी जी, श्री निर्मल साहू जी, श्री छबील साहू जी, श्री राजकुमार गहरवार जी एवम बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।
