सुने मकान में चोरी करने वाले 03 चोरों को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में ताला बंद कर शादी में गया था परिवार, लैपटॉप, सोने-चांदी के गहने व नगदी रकम सहित लाखों की चोरी

चोरी की मशरूका सोने चांदी के जेवरात, लेपटाप, होम थियेटर, टी0व्ही0, सेटअप बाक्स को किया गया बरामद

न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्

दिनांक- 05.05.2025 को प्रार्थी सीमन्त लाल सेन पिता बिसौहा राम सेन उम्र- 53 साल निवासी वार्ड न0- 21 सांई नगर डोंगरगढ़ अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार शादी कार्यक्रम में दुर्ग गये थे। कि दिनांक- 08.05.2025 के रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा घर का ताला तोड़कर अन्दर घुंसकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित लेपटाप, होम थियेटर, टी0व्ही0, सेटअप बाक्स व नगदी रकम 20000/-रू0 जुमला किमती- 130000/-रू0 को चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर अप0क्र0- 204/2025 धारा- 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम को तत्काल घटना से अवगत कराकर विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्भा अपने पुलिस स्टॉफ के साथ अज्ञात आरोपीगण के पता तलाश हेतु जूट गये।

अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला गया। जिस पर संदेही 01. निखिल गोंड़ निवासी कंडरापारा बजंरग चौक डोंगरगढ़, 02. श्याम ठाकुर उर्फ छोटू निवासी ग्राम बिच्छीटोला हाल बजरंग चौक डोंगरगढ़ एवं 03. श्रवण मटियारा निवासी राम नगर जेल रोड वार्ड न0- 21 डोंगरगढ़ को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। तीनों प्रार्थी के घर में चोरी करना स्वीकार किये एवं चोरी के समान को आरोपी श्रवण मटियारा के घर में छुपा कर रखना बताये एवं नगदी रकम को खाने-पीने में खर्च कर देना बताये। चोरी के समान को आरोपी श्रवण मटियारा के घर से बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडि0 रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा, प्र0आर0- राणा प्रसन्न गजभिये, आर0 प्रयांश सिंह, चन्द्रकात सोनी, युगेन्द्र देशमुख, योगेश साहू का विशेष योगदान रहा है।

गिरफ्तारी आरोपी-
01. निखिल गोंड़ पिता रविन्द्र गोंड़ उम्र- 20 साल निवासी कंडरापारा बजंरग चौक डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)
02.श्याम ठाकुर उर्फ छोटू पिता पुनउ ठाकुर उम्र- 24 साल निवासी ग्राम बिच्छीटोला थाना डोंगरगढ़ हाल बजरंग चौक डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)
03. श्रवण मटियारा पिता शिव मटियारा उम्र- 19 साल निवासी राम नगर जेल रोड वार्ड न0- 21 डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!