पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव द्वारा ली गई क्राइम मीटिंग

👉 पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा ली गई क्राईम मीटिंग जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

 

👉 बैठक में गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए नियमित चेक करने तथा नई प्रविष्टियाँ जोड़कर गुण्डा फाइल को अपडेट करने के निर्देश दिये गए।

 

👉 नवीन गुण्डा फाईल खोलने और सूचि तैयार करने के लिए कहा गया।

 

👉 आदतन अपराधियों के मामलों में जिला बदर एवं एनएसए जैसी कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

 

👉 02 या उससे अधिक आपराधिक प्रकरण वाले आरोपियों की सूचि बनाकर चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया।

 

👉 कबाडियों की चेकिंग कर अवैध कबाड पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

 

👉 जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

 

👉 लूट, नकबजनी, के पूर्व अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया।

 

👉 अपराध के रोकथाम हेतु आर्म्स एक्ट के तहत सख्त और निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश।

 

👉 शहर में पैदल गश्त एवं बाइक पेट्रोलिंग बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने कहा गया।

 

👉 शहर में निरंतर संध्या एवं रात्रि पेट्रोलिंग एवं कॉबिंग गश्त अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।

 

👉 अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों के विरुद्ध आबकारी एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए।

 

👉 देर रात संचालित होने वाले ढाबा, पान ठेला एवं अन्य प्रतिष्ठानों की नियमित चेकिंग कर शराब पिलाने व अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा निर्धारित समय पर बंद कराने के स्पष्ट निर्देश दिये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!