राजनांदगांव। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और संभावित युद्ध की आशंका को देखते हुए युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एनसीसी (NCC) का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। 38 छत्तीसगढ़ बटालियन, राजनांदगांव द्वारा संस्कार सिटी स्कूल, ठाकुरटोला में 10 दिवसीय शिविर 5 मई से 14 मई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से कुल 650 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिनमें जेडी (JD) – 204, जे डब्ल्यू (JW) – 159, एसडी (SD) – 140, और एसडब्ल्यू (SW) – 147 कैडेट शामिल हैं। शिविर का प्रारंभ कैडेटों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन से हुआ।
शिविर का उद्देश्य और गतिविधियाँ
शिविर के दूसरे दिन कमान अधिकारी कर्नल परवल एवं लेफ्टिनेंट सवाल ने ओपनिंग एड्रेस के माध्यम से कैडेटों को शिविर के उद्देश्य, महत्व एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने अपने छात्र जीवन की यादों को साझा करते हुए युवाओं को समर्पण और एकता की भावना से प्रशिक्षण लेने की प्रेरणा दी।
फायर फाइटिंग टीम राजनांदगांव द्वारा अग्नि सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें बताया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे प्रभावी तरीके से उसे बुझाया जाए।
प्रशिक्षण एवं आयोजन दल
शिविर का आयोजन कर्नल परवल के निर्देशन में किया जा रहा है। शिविर संचालन में सूबेदार मेजर आर. आर. नायर, जीसीआई दीपू निर्मलकर, एनसीसी अधिकारी टाकेन्द्र वर्मा, चंद्रभान साहू, पीयूष पांडे, तथा केयरटेकर शुभम धनगर, पायल दिल्लीवार एवं विद्या सिंह सक्रिय रूप से शामिल हैं।
सांस्कृतिक एवं प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम
प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू सोनी ने शिविर में पहुंचकर कैडेटों से मुलाकात की और वर्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को चार समूहों में बांटकर हिस्सा दिलाया गया। विजेता समूह को प्रेस रिपोर्टर क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा।