भारत को कभी भी मिल सकती है खुशखबरी

बदायूँ कभी भी दे सकता है भारत के लिए बहुत वड़ी खुश खवरी ‘हम आपको बता दें कि बदायूँ में क्रूड की तलास में टीम जुटी हुई है और कभी भी सफलता की खुशखवरी सामने आ सकती है । बदायूं मे क्रूड की तलाश मे टीम जुटी हुई है और जगह जगह बोरबेल करके तेल की तलाश की जा रही है। लोगो की मानें तो क्रूड का बड़ा भण्डार ज़मीन के अंदर है। अगर कच्चे तेल का भंडार मिल जाता है तो देश के लिए बड़ी और ख़ुशी की खबर होगी।बता दें कि बदायूं के उघैती थाना इलाके के टिटौंली गाँव मे तेल शोधन कंपनी अल्फ़ा जिओ की कई टीमे ज़मीन के अंदर क्रूड आयल की तलाश कर रही हैँ। इस कम्पनी के महानिदेशक द्वारा जिला अधिकारी से पत्रचार किया गया तो अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने सभी एसडीएम को टीम का सहयोग करने को आदेश दिया गया है। ज़मीन के अंदर बोरवेल करके उसके अंदर विस्फोट किया जाता है और जांच की जाती है। फिलहाल जांच चल रही है और अपार तेल का भण्डार होने की सम्भावना जताई गई है।कई और जगह भी टीम जांच कर रही है।अगर बदायूं जनपद मे क्रूड का भण्डार ज़मीन के अंदर मिलता है तो देश के लिए बड़ी खबर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *