गौवंश हत्यारों के मंशूबों पर फिरा पानी । सरसों के खेत में वॉधकर रखा था गौवंश । सूचना पर पहुंचे बजरंग सेना की टीम ने कराया मुक्त ।बता दें कि मामला बदायूँ जिले के बजीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 8 के रहने वाले आरिफ खाँन के सरसों के खेत में कुछ अज्ञात लोगों ने एक गौवंश को रस्सी से वॉध दिया था वताया जाता है कि यह गौवंश कई दिनों से भूख प्यास से काफी परेशान था चरचा है कि गौवंश की हत्या करने के उद्देश्य से वॉध कर रखा था और इससे पहले भी उसी क्षेत्र में गौवंशों की हत्या हो चुकी है सूचना पर पहुंची बजरंग सेना की टीम द्वारा उस गौवंश को मुक्त कराया गया जिसकी सूचना वजीरगंज थाना प्रभारी को देकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मॉग की है।